पंचूर पहुँच पूर्व महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं ने शिरकत की CM योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी में, वर वधू को दिया आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें -

  • ऋषिकेश से पंचूर लगभग २ घंटे के रास्ता है….और ५४ किलोमीटर लगभग पड़ता है. 
  • पंचूर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गाँव है 
  • गुरुवार को योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे अपने गाँव, भतीजी की शादी में शिरकत करने 

यमकेश्वर/ऋषिकेश : पूर्व महापौर ऋषिकेश और भाजपा की बरिष्ठ नेत्री    अनिता ममगाईं ने शुक्रवार को पंचूर पहुँच उतर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी  अदित्याथ की भतीजी की शादी में शिरकत की. इस दौरान वर और बधू दोनों को आशीर्वाद देते हुए उन्हूने कहा, वर बधू को आशीर्वाद दे कर ख़ुशी हुई. खास तौर पर योगी जी के घर आ कर ख़ुशी हुई. उन्हूने कहा,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जीवन बहुत सरल रहा है. तभी आज वे इस मुकाम पर पहुंचे हैं. उनके जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है. इस दौरान,   योगी जी को प्रयागराज में भव्य एवं दिव्या महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए बधाई देकर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। हमें ख़ुशी है हम आज आशीर्वाद देने पहुंचे हैं. आपको बता दें, पंचूर गाँव ऋषिकेश के पास पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लाक में पड़ता है. आपको बता दें, योगी आदित्यनाथ लखनऊ से विशेष तौर पर अपनी भतीजी की शादी में शिरकत करने गुरूवार को पहुंचे थे. कल उनकी वापसी है. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हुए हैं. इस दौरान, राज्यपाल ले. जन. गुरमीत सिंह (से.) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,  पूर्व सीम और हरिद्वार से वर्तमान में सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत, वर्तमान में  गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, पूर्व सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत,  हैप्पी सेमवाल आदि लोग मौजूद रहे.

ALSO READ:  टिहरी मुख्यालय स्थित सुमन पार्क के सौंदर्यीकरण के कार्य जल्द होंगे शुरू, 203.91 लाख की मिली स्वीकृति

Related Articles

हिन्दी English