ऋषिकेश : एम्स के नर्सिंग स्टाफ पर किया मधुमक्खियों ने हमला, जौलीग्रांट में भर्ती

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश एम्स के नर्सिंग स्टाफ पर सोमवार को दोपहर में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जब रोहित नौटियाल जो नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।

एम्स ऋषिकेश से वह अपने घर जौलीग्रांट स्थित अथूरवाला जा रहे थे। रास्ते में सात मोड़ से पहले और जंगलात चौकी के बाद उन पर अचानक हमला कर दिया मधुमक्खियों ने। स्कूटी पर घर जा रहे रोहित को तुरंत वहां आस पास लोगों ने भगाने की कोशिश की। लेकिन मधुमक्खियों ने हमला जारी रखा है। ऐसे में कई कार में बैठे लोगों के पास भी मधुमक्खी घुस गई।वही 108 के माध्यम से जौलीग्रांट में रोहित को भर्ती कराया गया है।रोहित की हालत गंभीर है।

ALSO READ:  क्षेत्रीय विधायक बापूग्राम, बीस बीधा तथा मीरानगर क्षेत्र में पहुंचे जल जीवन मिशन के अंतर्गत सीवरेज कार्यों का निरीक्षण करने

बताया जा रहा है कान के अंदर से भी कई जिंदा मधुमखियाँ निकली है।300 से  ज्यादा डंक बताया जा रहा है मारे गए हैं। आसपास संबंध कर्मी भी मौजूद थे।आरोप है प्रत्यक्ष दर्शियों का लेकिन उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया।

Related Articles

हिन्दी English