ऋषिकेश में आया भालू….CCTV में कैद हुई तस्वीरें कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने वन विभाग को सूचित किया ग्रामीणों में दहशत

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

  • खदरी में भालू की चहलकदमी, सीसीटीवी में कैद, कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने वन विभाग को सूचित किया ग्रामीणों में दहशत
ऋषिकेश : भालू की दहशत अब ऋषिकेश में भी…पहाड़ों के बाद अब तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भालू घुश आया है. मामला ग्रामीण क्षेत्र खदरी का है.  ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ के दिल्ली फ़ार्म गली नंबर–8 में आज सुबह लगभग 4 बजकर 13 मिनट पर एक भालू की चहलकदमी देखी गई। भालू की यह मौजूदगी पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भालू ने एक मकान की बाउंड्री वॉल को नुकसान भी पहुँचाया। पहाड़ी क्षेत्रों के बाद अब मैदानी इलाकों में भी भालू की सक्रियता बढ़ने से लोग भयभीत हैं।घटना की सूचना मिलते ही कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख बीना चौहान मौके पर पहुँचीं और तत्काल वन विभाग की टीम से संपर्क कर भालू को पकड़ने की मांग की। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील भी की।कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने वन विभाग से आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस विशालकाय भालू को पकड़ा जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि न हो।फिलहाल ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
ALSO READ:  UK :CM धामी ने दून लाइब्रेरी, निकट परेड ग्राउंड, देहरादून में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के मन की बात के 130वें एपिसोड को सुना

Related Articles

हिन्दी English