छक्का मारते ही बल्लेबाज को हार्ट अटैक आया, मौत …Video

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

  • पंजाब में  छक्का मारते ही बल्लेबाज को हार्ट अटैक आया,पिच पर ही  मौत हो गयी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, म्र्त्क का नाम  हरजीत  है. फिरोजपुर में हुई इस घटना में   पहले एक शानदार छक्का मारा, लेकिन इसके तुरंत बाद वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा. मैदान में मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने उसे CPR देने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिशें विफल रहीं और हरजीत की मौके पर ही मौत हो गई. छक्का मारते हुए और जमीन गिरते हुए  सोशल मीडिया पर वायरल  वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में हरजीत सफेद और काली टीशर्ट पहने हुए नजर आ रहा है. छक्का मारने के बाद वह अचानक बैठ जाता है और फिर सीने में दर्द के चलते लेट जाता है. यह दृश्य वहां मौजूद खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए बेहद चौंकाने वाला था.

ALSO READ:  जम्मू में सेना का ट्रक गिरा खाई में, १० जवान शहीद ११ घायल

Related Articles

हिन्दी English