माँ भगवती सरस्वती के पूजन-हवन के साथ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश में मनाया गया बसंतोत्सव

ऋषिकेश : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आवास विकास ऋषिकेश में बसंतोत्सव का आयोजन श्रद्धा, उल्लास और सांस्कृतिक वातावरण के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भगवती सरस्वती के विधिवत पूजन एवं हवन के साथ हुआ, जिसमें विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण वैदिक मंत्रोच्चारण से गुंजायमान हो उठा। हवन में विद्यार्थियों ने आहुति प्रदान कर विद्या, सद्बुद्धि एवं राष्ट्रहित की कामना की। बसंत ऋतु के आगमन पर पीत वस्त्रों और पुष्पों से सजा विद्यालय परिसर अत्यंत मनोहारी दिखाई दिया।विद्यालय के उपप्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बसंतोत्सव केवल ऋतु परिवर्तन का पर्व नहीं, बल्कि यह नवचेतना, सृजनशीलता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। माँ सरस्वती की आराधना से विद्यार्थियों में ज्ञान, संस्कार और नैतिक मूल्यों का विकास होता है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं बसंत गीत प्रस्तुत किए गए, जिससे वातावरण भक्तिमय बन गया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।मौके पर मनोज पंत , नंद किशोर भट्ट,पंकज मिश्रा, राजकुमार यादव,सतीश चौहान, नरेन्द्र खुराना, सच्चिदानंद नौटियाल,प्रवेश कुमार, जितेन्द्र यादव, कांता प्रसाद देवरानी, राकेश चौपड़ा,रजनी गर्ग,आरती बडोनी, सुहानी सेमवाल, सिम्मी चौपड़ा,लक्ष्मी चौहान,मनोरमा शर्मा,संगीता जोशी, रश्मि गुसाई,नेहा मालयान,यशोदा भारद्वाज,सहित अन्य अध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।



