बरेली : डा.केशव अग्रवाल पर जानलेवा हमले का मामला,अभी तक नहीं पकड़े गए हमलावर
बरेली : शनिवार रात रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज बरेली के डायरेक्टर एवं अमृत विचार बरेली अखबार के संचालनकर्ता डा.केशव अग्रवाल पर जानलेवा हमला कर दिया. कार पर बदमाशों ने चलाईं गोलियां, बताया जा रहा है उनके जबड़े में गोली लगी है. अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालाँकि अब उनकी हालात खतरे से बाहर है.ADG राजकुमार एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी हॉस्पिटल पहुंचे देखने उनको.पुलिस CCTV भी खंगाल रही है. वहीँ मामले में पुलिस जांच में जुट गयी है.