हल्द्वानी निवासी बैंक मैनेजर हिमाचल के पौंटा साहब से 25 दिन से लापता…परिजन परेशान

लापता हुए ललित सिंह रावल पोंटा साहिब क्षेत्र में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर हैं

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: नैनीताल जनपद के हल्द्वानी निवासी ललित सिंह रावल (36 वर्ष) 27 सितंबर से लापता हैं। वह हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब क्षेत्र के भूप पुर क्षेत्र में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (सीबीआई) के ब्रांच मैनेजर है। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी वहां पर लिखाई है। लेकिन अभी कुछ उनका सुराग नहीं लग पाया है। वहीं परिजन काफी परेशान हैं। परिजनों ने उनके बारे में सूचना देने वाले को ₹50,000 इनाम देने की भी घोषणा की है।

ललित सिंह रावल की पत्नी डॉ सोनम रावल जोकि वेटरनरी डॉक्टर हैं हल्द्वानी के कामलवा गांजा कॉलोनी में रहती हैं। उनके साथ उनकी सास और 1 साल का बेटा वेदंश रहता है। सोनम ने बताया कि 27 सितंबर से मेरे पति लापता है। वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पौंटा साहब में भूप पूर्व ब्रांच के ब्रांच मैनेजर हैं। पोंटा साहिब बाजार से भोपुर थोड़ी दूरी पर स्थित है। हमने हिमाचल जाकर संबंधित थाने में गुमशुदगी लिखाई है, लेकिन अभी कुछ नहीं पता चल पाया है। उन्होंने बताया कि उनके पति 24 सितंबर को हल्द्वानी आए थे पिता के श्राद्ध के लिए।

25 सितंबर को शाम को वे हिमाचल के लिए रवाना हो गए 26 को वे वहीं थे 27 की सुबह 5:00 बजे करीब वहां से हिमाचल प्रदेश की वोल्वो बस में सवार हुए देहरादून के लिए। लेकिन वह देहरादून उतरे  या हरिद्वार इसका पता नहीं चल पाया है।हालांकि पोंटा साहिब बस अड्डे पर उनका एक सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें वह टीशर्ट और नेकर पहने हुए हैं हाथ में बोतल है और रोड क्रॉस कर रहे हैं। सोनम ने बताया सीसीटीवी फुटेज हिमाचल पुलिस के पास भी है। सोनम ने बताया उन्होंने हिमाचल देहरादून हरिद्वार हल्द्वानी जितना भी ढूंढ सकते थे अपने स्तर पर उन्होंने पता किया है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है

ALSO READ:  आज और कल मुनि की रेती में भारी वाहन की No Entry....जानें

CCTV फुटेज-

डॉक्टर सोनम ने बताया हम लोग उसके बाद काफी परेशान है घर में बुजुर्ग उनकी माता है 1 साल का बेटा है। मानसिक तनाव में हैं। जो भी कोई व्यक्ति उनके बारे में सूचना देगा या उनको घर पहुंचाएगा उसको ₹50000 इनाम भी दिया जाएगा।  सोनम का कहना है वह जहां भी हैं सुरक्षित रहें यही मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं और हिमाचल पुलिस जल्द से जल्द ढूंढने का उनको प्रयास करे एयर घर आ जाएं। 27 तारीख से उनका मोबाइल भी बंद है ऐसे में लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है। उनके एटीएम अकाउंट भी साइलेंट हैं अगर कहीं से पैसे भी निकाले होंगे तो हमें कुछ पता चलता।

डॉक्टर सोनम का कहना है बैंक की तरफ से उनके साथी या ब्रांच वाले ही पूछ रहे हैं फोन कर हमसे। लेकिन उनको भी कुछ अभी पता नहीं चल पाया है। ऐसे में बैंक स्टाफ भी पुलिस की जांच का इंतजार कर रहा है।

ललित सिंह रावल को 8 साल हो गए हैं बैंक में नौकरी करते हुए। उनकी पत्नी का कहना है कि ऐसा कोई मनमुटाव या कोई बात भी नहीं थी। ऐसा कुछ होता तो हम साथ वहां पर उनके रहते। उनका कहना है कि फरवरी तक मैं भी उन्हीं के साथ वही रहती थी।उसके बाद छोटा बच्चा और घर में सास अकेली होने के कारण में हल्द्वानी आ गई। डॉक्टर सोनम और ललित  की शादी 2020 जनवरी में हुई है दोनों पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से पास आउट हैं।

ALSO READ:  मूल्या गाँव के पास वाहन गिरा अलकनंदा नदी में, SDRF ने शव बरामद किया

इस मामले की जांच हिमाचल प्रदेश के सब इंस्पेक्टर अनिल तोमर कर रहे हैं। डॉक्टर सोनम का कहना है वह जांच अधिकारी के लगातार संपर्क में है। डॉक्टर सोनम नहीं लोगों से अपील की है जहां कहीं भी उनके पति के बारे में पता लगे या उनको दिखे वह संपर्क कर जानकारी देने की कृपा करें।

सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास है उसके अलावा जो भी उन्होंने जानकारी मांगी मैंने दे दी है। हिमाचल में हर भी आचार संहिता लगी है 12 नवंबर को वहां पर विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सोनम का कहना है खुद जांच अधिकारी की भी चुनाव ड्यूटी लगी हुई है। ऐसे में पुलिस ललित को ढूंढ पाने में कितना काम कर पा रही है यह भी एक बड़ा प्रश्न है।

लेकिन एक बैंक अधिकारी जो कि सरकारी मुलाजिम भी है और 25 दिनों से लापता है। अब तक कोई सुराग न लग पाना कहीं न कहीं सिस्टम पर भी सवाल खड़ा करता है।खास तौर पर आज के सूचना प्रौद्योगिकी के युग में। पुलिस के बारे में कहा जाता है वह चाहे तो कहीं से भी किसी को भी ढूंढ के निकाल ला सकती है।

Related Articles

हिन्दी English