बलिया : भाजपा का कार्यकर्त्ता देश के लिए राष्ट्र के लिए एयर राज्य के विकास के लिए लड़ता और मरता है चाहे वो बंगाल की धरती हो चाहे बिहार के छपरा की धरती हो : अश्वनी चौबे

बलिया : पश्चिम बंगाल में टी एम सी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में बीजेपी कार्यकर्त्ता कि मौत पर केंद्रीय मन्त्री अश्विनी चौबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्त्ता देश के लिए राष्ट्र के लिए एयर राज्य के विकास के लिए लड़ता और मरता है चाहे वो बंगाल की धरती हो चाहे बिहार के छपरा की धरती हो। ये तमाम लोग जो लोकतंत्र के गले को मरोड़ने वाले लोकतंत्र कि शक्ति को कमजोर करने वाले वहां पर जिस प्रकार से नंगा नाच हो रहा है वहां सी आर पी एफ और तमाम को बगल करके रखा जा रहा है और गुंडागर्दी के बल पर चुनाव में जीतना चाहते हैं। बंगाल में हम कमल का सवा लाख यज्ञ करके आया हुँऔर वहां 30 सीट पर हम जीतने जा रहे हैं। हम बुलेट का जबाब बैलेट से देंगे। वहीं राहुल गाँधी द्वारा गुब्बारा फट गया है के सवाल पर अश्विनी चौबे ने कहा कि मोदी ही चलेगा मोदी का सिक्का भारत कि जनता का सिक्का है।