ऋषिकेश : वन भूमि की जमीन  पर गुर्जरों के अवैध कब्जे को लेकर बजरंग दल ने रेंजर शिवपुरी को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : सोमवार को  वन भूमि की जमीन  पर गुर्जरों के अवैध कब्जे को लेकर बजरंग दल द्वारा रेंजर शिवपुरी रेंज  विवेक जोशी  को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर  राजेन्द्र प्रसाद पांडे जिला अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद,  अजय व्यास नगर सह संयोजक  बजरंग दल,  चंडी प्रसाद भट्ट तपोवन प्रखंड के संयोजक विश्व हिन्दू परिषद उपस्थित रहे।  रेंजर से मामले में कार्रवाई की मांग की गयी है. इस मामले को से अपने उच्च अधिकारियों के के सामने रखेंगे ऐसा उन्हूने आश्वासन  दिया है. पांडे ने कहा,     इस  अवसर पर युवा रेंजर विवेक जोशी से मिलकर बड़ी आत्मीयता का आभास हुआ। विवेक जोशी एक मृदुल स्वभाव के व्यवहार कुशल प्रतिभा के धनी युवा रेंजर हैं।   मैं इनके ऐश्वर्यशाली जीवन की कामना सृष्टि रचयिता से करता हूं।

Related Articles

हिन्दी English