त्रिवेणी घाट पर बहा किशोर, जल पुलिस और आपदा राहत दल के जवान बचा लाये



ऋषिकेश: मंगलवार को एक किशोर बह गया गंगा नदी में. त्रिवेणी घाट की घटना है. नैतिक रावत पुत्र पूरण सिंह रावत उम्र 14 वर्ष, कक्षा 9वीं का छात्र है, निवासी पानी की टंकी के पास ढालवाला मुनि की रेती जनपद टेहरी गढ़वाल. समय लगभग दोपहर 12:15 मिनट…आपको बता दें, पिछले कुछ दिनों से पहाड़ों में हो रही अत्यधिक बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर काफी बड़ा हुआ है। त्रिवेणी घाट चौकी पर नियुक्त जल पुलिस वह आपदा राहत दल के कर्मचारी चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक बिनेश कुमार के नेतृत्व में लगातार गंगा नदी के तट पर निवास कर रहे लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। पुलिस कर्मचारियों को अगस्त के दौरान आज दिनांक 05-08-2025 को दोपहर लगभग सवा 12 बजे त्रिवेणी घाट पर चीख पुकार सुनाई दी । पुलिस टीम द्वारा देखा गया के एक व्यक्ति गंगा जी के बीचोबीच बहकर जा रहा है। पुलिस कर्मचारियों द्वारा तुरंत व्यक्ति को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े करीब डेढ़ सौ मीटर बह चुके व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद कुशल गंगा जी से बाहर निकाला गया पूछताछ करने पर बच्चों द्वारा अपना नाम नैतिक रावत पुत्र पूरण सिंह रावत उम्र 14 वर्ष, कक्षा 9वीं का छात्र बताया गया. निवासी पानी की टंकी के पास ढालवाला मुनि की रेती जनपद टेहरी गढ़वाल.
जल पुलिस टीम-
चैतन्य कुमार, हरीश गुसाईं, विनोद सेमवाल
आपदा राहत दल-
धनवीर नेगी, योगेंद्र सिंह, अनिल चौधरी, प्रवीण भारती