बागेश्वर की भावना कोरंगा वॉलीबॉल नेशनल गेम्स के लिए चयनित
बागेश्वर : वॉलीबॉल…….शानदार खेल…लेकिन हाईट वाले खिलाड़ी कम मिलते हैं. बागेश्वर की भावना नेशनल गेम्स के लिए पहाड़ की बेटी का चयन हुआ है. उत्तराखंड के बागेश्वर जिले की रहने वाली है भावना कोरंगा. बागेश्वर जिले के कपकोट के भनार गांव की रहने वाली भावना कोरंगा पुत्री सूबेदार चंद्र सिंह का #वॉलीबॉल नेशनल गेम्स के लिए चयन हुआ है। जिसके चलते वह आगामी 14 फरवरी तक उत्तराखंड में आयोजित होने वाली 38 वीं राष्ट्रीय गेम्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली है। दरअसल भावना होमगार्ड के पद पर तैनात है। वॉलीबॉल के कोच मनमोहन परिहार ने बताया कि भावना वॉलीबॉल की एक बेहतरीन खिलाड़ी है जो इन दिनों रुद्रपुर के स्टेडियम में चल रहे कैंप में अभ्यास कर रही है। भावना की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है ।