बागेश्वर : पुलिस अधीक्षक [SP]  चन्द्र शेखर घोडके स्वयं पहुंचे घटना स्थल, रेस्क्यू कार्यों का स्वयं संभाला मोर्चा

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
  • थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पौंसारी, बैसानी में बादल फटने से जनजीवन अस्त व्यस्त
बागेश्वर : कल दिनांक 28/08/2025 की रात्रि में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनपद बागेश्वर के थाना कपकोट अन्तर्गत ग्राम पौंसारी, बैसानी में बादल फटने व भूस्खलन से गांव में कुछ मकानों के क्षतिग्रस्त एंवं कुछ मकानों के ध्वस्त होने व 06 लोगों के मलवे में दबे होने व गांव में भारी नुकसान की सूचना प्राप्त हुई ।
 पुलिस अधीक्षक [SP] द्वारा स्वयं घटना स्थल पर मौजूद रहकर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की जा रही है। घटना स्थल पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीमें सक्रिय रूप से रेस्क्यू कार्य में लगी हुई हैंl रेस्क्यू टीम द्वारा मलवे में दबे 03 व्यक्तियों का रेस्क्यू किया गया जिसमे से 01 बालक को जीवित बचाया गया व 02 लोगो को मृत अवस्था में मलवे से बाहर निकाला गया, शेष  व्यक्तियो के सम्बन्ध में रेस्क्यू जारी हैं ।

Related Articles

हिन्दी English