बागेश्वर : निलेश्वर तिराहे के पास से स्मैक तस्कर गिरफ्तार, मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस टीम ने दबोचा, स्मैक भी बरामद

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर : बागेश्वर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से पुलिस टीम ने 3.51 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई.

शिवराज सिंह राणा, क्षेत्राधिकारी बागेश्वर/कपकोट के पर्यवेक्षण में कल जगदीश सिंह ढकरियाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा नगर क्षेत्रान्तर्गत शांति-व्यवस्था व अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान निलेश्वर तिराहे के पास द्यांगण बाई पास की तरफ एक संदिग्ध व्यक्ति हिमांशु खेतवाल से पूछताछ व चैकिंग किये जाने पर उसके कब्जे से पुलिस टीम ने 3.51 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। इस पर पुलिस टीम द्वारा मौके से अवैध स्मैक के साथ हिमांशु खेतवाल को गिरफ्तार कर उसके रूद्ध कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0सं0- 07/22, धारा- 8/21/27 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त हिमांशु खेतवाल उर्फ भौ पुत्र दिनेश खेतवाल, निवासी- आरे, निकट पेट्रोल पम्प, जनपद- बागेश्वर जिसकी उम्र-22वर्ष है.

ALSO READ:  नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने लोगों के साथ की बैठक शीशम झाडी के वार्ड ३ और ४ में...जानें

पुलिस टीम जिसने गिरफ्तार किया-
1- SSI खुशवंत सिंह।
2- आरक्षी नरेंद्र गोस्वामी।
3- आरक्षी नरेंद्र गिरी।

Related Articles

हिन्दी English