बागेश्वर: 14 महीने से लंबित वेतन अब 25 नवम्बर तक मिलेगा, जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने दिए सख्त निर्देश

Ad
ख़बर शेयर करें -
बागेश्वर:  सोमवार को जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने अल्मोड़ा मैग्नेसाइट लिमिटेड के कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कंपनी प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कंपनी प्रबंधन को निर्देश दिए कि सभी कर्मचारियों का वेतन 25 नवम्बर तक हर हाल में अदा किया जाए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित तिथि तक वेतन भुगतान नहीं किया गया, तो कंपनी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्थिति की गंभीरता से पूर्णतः अवगत है और कर्मचारियों को राहत दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।जिलाधिकारी ने ईपीएफओ अधिकारियों को कंपनी का शीघ्र ऑडिट पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा कंपनी प्रबंधन को एक सप्ताह के भीतर कॉलोनी की विद्युत व्यवस्था सुचारू करने को कहा।बैठक में अपर जिलाधिकारी एन. एस. नबियाल, कोषाधिकारी आकाश रघुवंशी, श्रम अधिकारी पूर्ण राम, जिला खनन अधिकारी नाजिया हसन, कंपनी के प्रबंध निदेशक योगेश शर्मा तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English