बागेश्वर : सड़क किनारे पड़ा बज रहा था मोबाइल फोन, चीता पुलिस की पड़ी नजर, मालिक को किया सुपुर्द
बागेश्वर : बागेश्वर की चीता पुलिस टीम ने शानदार काम किया है. थाना बैजनाथ को थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान गरूड़ फायर सर्विस के पास सड़क किनारे एक मोबाईल फोन मिला।
जिस सम्बन्ध में टीम द्वारा आस-पास के स्थानीय व्यक्तियो से मोबाईल के सम्बन्ध में जानकारी की गई तथा इस दौरान एक महिला द्वारा फोन कर बताया गया कि उक्त खोया हुआ मोबाईल फोन उनका है। इस पर टीम द्वारा महिला सुनीता गोस्वामी निवासी- गागरीगोल, बैजनाथ से मुलाकात की गई तथा उनका खोया हुआ मोबाईल फोन उन्हें लौटाया गया। जिस पर उक्त महिला द्वारा थाना बैजनाथ पुलिस के मानवीय कार्य की सराहना करते हुए टीम का आभार व्यक्त किया गया।
चीता पुलिस टीम का विवरणः
1- म0 आरक्षी दीपिका कबडोला।
2- म0 आरक्षी ममता।