बागेश्वर : मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नुमाइशखेत में आयोजित पांच दिवसीय सहकारिता मेले में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया

Ad
ख़बर शेयर करें -
बागेश्वर : मंत्री पशुपालन,दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, कौशल विकास एवं सेवायोजन सौरभ बहुगुणा ने नुमाइशखेत में आयोजित पांच दिवसीय सहकारिता मेले में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने 24 काश्तकारों को 30 लाख के व्याज रहित ऋण व बहुदेशीय प्राथमिक सहकारी समिति आरे व बागेश्वर को माइक्रो एटीएम प्रदान किए। वहीं इस दौरान उन्होंने सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगितों में प्रथम आने वाले बच्चों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरित किए।
सहकारिता मेले को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये मेले जहां सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करते हैं वहीं स्थानीय उत्पादकों और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित वस्तुओं को स्थानीय स्तर बाजार उपलब्ध कराते हैं। आज हमारे मिलेटस मडुवा झंगोरा, कीवी की डिमांड दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में है ये हमारी बडी उपलब्धि है।        उन्होंने बताया कि स्टॉलों के निरीक्षण करते हुए मातृशक्ति द्वारा उन्हें जानकारी दी गयी कि सरकार की योजनाएं उन तक पहुंच रही हैं इसके लिए उन्होंने जिला पप्रशासन की सराहना की और धन्यवाद किया। कहा कि सरकार योजना बना सकती है लेकिन धरातल तक पहुंचाना अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है। जिसे यहां के प्रशासन ने बखूबी निभाया है।
उन्होंने बताया कि वज्यूला की दो महिलाओं ने सरकार की गोट वैली योजना का लाभ लिया जिससे उनको पहले साल 70 हजार की आमदनी हुई। वे आत्मनिर्भर हो रहे हैं उनका परिवार सशक्त हो रहा है.      सरकार द्वारा चाहे कृषि का क्षेत्र हो, बागवानी का क्षेत्र हो पशुपालन का क्षेत्र हो,मत्स्य पालन का क्षेत्र हो, चाहे वो कॉपरेटिव की योजनाएं हो लोगों को आत्मनिर्भर, सशक्त बनाने और स्वरोजगार देने के लिए बहुत सी योजनाओं चलाई जा रही है।      उन्होंने सभी को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के साथ ही सभी से स्वदेशी अपनाने की भी अपील की। तभी स्थानीय उत्पादकों को बल मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इसके साथ ही नशे की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने नशे के खिलाफ भी अभियान चलाने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा दैनिक जीवन में मानकों के प्रयोग को बढावा देने, मानकीकृत व प्रमाणीकृत सामान खरीदने गुणवतापूर्ण उत्पादों और सेवाओं की मांग करने और लोगों को भी जागरूक करने की शपथ दिलायी।       सहकारिता मेले में विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूहों, स्टॉल लगाए गए हैं जिनके माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी व उत्पाद बिक्रय किए जा रहे हैं वहीं स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं।      इस दौरान बागेश्वर विधायक पार्वती दास, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, पूर्व केबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौंर्याल, मुख्य विकास अधिकारी आर सी तिवारी सहित स्थानीय जनता मौजूद रही।

Related Articles

हिन्दी English