बागेश्वर: पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण पहुंचे धौलीनाग मंदिर लिया आशीर्वाद



बागेश्वर : पूर्व कांग्रेस विधायक ललित फर्स्वाण पहुंचे कांडा. धौलीनाग मंदिर पहुँच कर उन्हूने पूजा अर्चना की. लिया आशीर्वाद. आम जन से भी मिले. उनका मंदिर समिति ने स्वागत किया. फर्स्वाण ने कहा, “ऋषि पंचमी के पावन अवसर पर श्री धौलीनाग मंदिर काण्डा कमस्यार क्षेत्र में जाकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।। श्री धौलीनाग देवता से समस्त क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि, खुशहाली की कामना करता हूँ।शुभ अवसर पर स्थानीय माताओं-बहनों, युवा साथियों व बड़े-बुजुर्गों से आत्मीय भेंट की”
