बागेश्वर : कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण को राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन (RGPRS) उत्तराखंड राज्य प्रमुख बनाया गया

Ad
ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर/दिल्ल्ली :  कपकोट के पूर्व कांग्रेस विधायक ललित फर्स्वाण को कांग्रेस ने राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन  (RGPRS) का उत्तराखंड राज्य प्रमुख बनाया है. उनके साथ और लोगों को अन्य राज्यों में भी जिमेदारी है उनके नाम हैं. गुजरात में कांतिलाल भावारवा, झारखण्ड में सुनीत शर्मा, उत्तराखंड में ललित फर्स्वाण, मुंबई में शीतल म्हात्रे और आन्ध्र प्रदेश में राजीव रतन को जिम्मेदारी दी है. फर्स्वाण की कांडा-कपकोट में अच्छी पकड़ मानी जाती है. खास तौर पर युवाओं में. वे कपकोट से विधायक भी रह चुके हैं. उनकी  नियुक्ति प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रमुख करण महरा ने उन्हें बधाई और शुभकामनायें दी हैं.

ALSO READ:  डोईवाला में प्रत्याशी गौरव सिंह को मिल रहा क्षेत्र पंचायत सदस्यों का अपार समर्थन

Related Articles

हिन्दी English