बागेश्वर : वाहन चैकिंग के दौरान एसएसटी टीम द्वारा स्विफ्ट कार से 100 टैबलेट बरामद किये गये, कीमत 10 लाख

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर : बागेश्वर पुलिस ने 100 टेबलेट 10 पेटियों में बरामद की है. 22 जनवरी को को थानाध्यक्ष जीवन सिंह चुफाल थाना कौसानी के नेतृत्व में एस0एस0टी0/थाना पुलिस टीम द्वारा कौसानी बैरियर पर चैकिंग के दौरान स्विफ्ट कार वाहन संख्या-HR-51 AY 9970 को रोककर चैक किया गया तो वाहन के अन्दर से 10 पेटियों से 100 टैबलेट बरामद किये गये। जिनकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है। टैबलेट के सम्बंध में चालक व वाहन में सवार व्यक्ति कोई भी स्पष्ट कारण व वैध कागजात उपलब्ध न करा पाने पर वाहन में परिवहन की जा रही टैबलेट को मौके पर ही कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

ALSO READ:  ऋषिकेश में अब भाजपा ने विजय जुगरान का टिकट वापस लिया, थमाया बिरेन्द्र रमोला को

एस0एस0टी0 टीम का विवरण:

1- वन दरोगा शंकर सिंह।
2- आरक्षी अनिल कुमार।
3-पी0आर0डी0 जवान बबलू।

Related Articles

हिन्दी English