बागेश्वर : महिला संगीत के बाद दुल्हन प्रेमी संग फरार…छोटी बहन को बैठाया मण्डप में तो हुआ बवाल

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर : शादी से पहले महिला संगीत के दिन पहले दुल्हन ने खूब डांस किया फिर दुल्हन प्रेमी संग फरार हो गयी.

जैसे ही पता चला तो हड़कंप मच गया. खूब ढूँढा लेकिन पता लगा प्रेमी संग चली गयी दुल्हन. अब क्या करें ? आनन् फानन लोक लाज की वजह से घर वालों ने दुल्हन की छोटी छोटी बहन को बैठाया मण्डप में तो बवाल हो गया. पुलिस पहुँच गयी. क्योँकि छोटी बहन नाबालिक थी. किसी ने सूचना पुलिस को दे दी. जांच में छोटी बेटी नाबालिग निकली जिसके बाद पुलिस ने शादी रोक रुकवा दी. खबर बागेश्वर जिले से है, जहां शुक्रवार को राजस्व पुलिस क्षेत्र अमस्यारकोट के किसी एक गाँव में पुलिस व वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों ने एक नाबालिग की शादी रोक दी है.

ALSO READ:  सोमवार को LUCC सोसाइटी के घोटाले, ठगी के खिलाफ ऋषिकेश में धरना प्रदर्शन

वहीँ इस घटना के बाद क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है मामला. वहीँ, सम्बंधित मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

हिन्दी English