ऋषिकेश : आंगनबाड़ी केंद्र चुना भट्टा बनखंडी में गोद भराई कार्यक्रम आयोजित हुआ

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :   आंगनबाड़ी केंद्र चुना भट्टा बनखंडी में गोद भराई कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में वार्ड मेंबर पायल बिष्ट और सिमरन उप्पल उपस्थित रहे जिनके द्वारा गर्भवती करिश्मा और कुमारी अनिता की गोद भराई की गोद भराई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता पाल द्वारा गर्भवती महिलाओं को खान-पान के बारे में जानकारी दी गई. साथी परिवार वालों को कहा कि उनसे कोई भारी काम ना करने दे उनका विशेष ध्यान रखें उनके खान-पान का ध्यान रखें. गर्भवती महिलाओं को  हरी पत्तेदार सब्जियां फल आदि खाने के लिए बोले और दिन में काम से कम एक घंटा आराम करने को कहे कोई भी परेशानी होने पर डॉक्टर की सलाह लें. क्योंकि स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ बच्चे को जन्म देगा तभी मन और बच्चा दोनों को पोषण मुक्त रहेंगे. इसलिए उन्हें खान-पान का विशेष ध्यान दें. सिमरन उप्पल और पायल बेस्ट के द्वारा गर्भवती महिलाओं को खान-पान के बारे में विशेष ध्यान रखने के लिए बोला गया. गोद भराई में उपस्थित महिलाएं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गीता पाल रेखा पोरवाल अंजू रानी अनु रानी शकुंतला सीमा रोमा प्रियंका काजल सुगंध कुसुम निशा पूजा अनीता मंजू आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

हिन्दी English