ऋषिकेश : आवास विकास विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में आजाद हिन्द फौज का स्थापना कार्यक्रम मनाया गया

ऋषिकेश : आवास विकास विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में आज आजाद हिन्द फौज का स्थापना कार्यक्रम मनाया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष वरिष्ठ आचार्य सतीश चौहान, वीरेंद्र कंसवाल, कर्णपाल बिष्ट, आचार्या यशोदा भारद्वाज,मीनाक्षी उनियाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वही छात्र छात्राओं ने आजाद हिन्द फौज के बारे में अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में छात्रा सोनिका देवरानी ने सभी को बताया कि21 अक्टूबर के दिन आजाद हिंद फौज के सर्वोच्च सेनापति के रूप में स्वतंत्र भारत की वैकल्पिक सरकार बनाई और उसे ‘आरजी हुकूमत-ए-आजाद हिंद’ का नाम दिया। वही कार्यक्रम में आचार्य दिनेश चंद्र पाण्डेय ने आज़ाद हिन्द फौज के बारे में छात्र छात्राओं को बताया कि नेताजी उन द्वीपों में गये और उनका नया नामकरण किया। अंडमान का नया नाम शहीद द्वीप तथा निकोबार का स्वराज्य द्वीप रखा गया। 30 दिसम्बर 1943 को इन द्वीपों पर स्वतन्त्र भारत का ध्वज भी फहरा दिया गया। इसके बाद नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने सिंगापुर एवं रंगून में आज़ाद हिन्द फ़ौज का मुख्यालय बनाया।
इस अवसर पर सच्चिदानंद नौटियाल, निधि रतूड़ी, जितेंद्र यादव,संदीप कुमार,मनोरमा शर्मा,रजनी गर्ग,मनोज पंत , सुबोध,विनय अनिल व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवम छात्र छात्राए आदि मौजूद रहे।