अयोध्या: राम लला की तस्वीर के दर्शन कीजिये, वायरल हुई तस्वीर, गर्भ गृह में स्थापित की गयी मूर्ति

- राम लला की पहली तस्वीर आई सामने, गर्भगृह में स्थापित की गई मूर्ति, 22 जनवरी को होनी है प्राण प्रतिष्ठा
- मूर्ति के सामने निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिक हाथ जोड़े हुए हैं. इस मूर्ति को कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगारज ने बनाया है
अयोध्या : राम लला की तस्वीर आई है सामने. पहली बार सामने आने के बाद तस्वीर हर कोई मंत्र मुग्ध है. लेकिन सवाल बड़ा है यह तासीर कैसे लीक हो गयी प्राण क्प्रतिस्था होनी है बाकी. वहीँ सुनने में आ रहा है ट्रस्ट जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों के ख्लिआफ़ कार्रवाई कर सकता है.
आपको बता दें,. राम मंदिर में 22 जनवरी को राम लला की जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है उसकी पहली झलक सामने आ गई है. हालांकि राम लला की जो तस्वीर सामने आई है उसमें उनका चेहरा व हाथ पीतांबर वस्त्र और शरीर सफेद रंग के अंग वस्त्र से ढका गया है. इस मूर्ति के सामने निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिक हाथ जोड़े हुए हैं. इस मूर्ति को कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगारज ने बनाया है. दरअसल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले गुरुवार को भगवान राम की मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह के अंदर रखा गया. मूर्ति को आसन पर स्थापित करने में लगभग चार घंटे लगे. वहीं मंत्रोच्चार और पूजन के साथ मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया गया. ढकी हुई मूर्ति की यह पहली तस्वीर भी गुरुवार को गर्भगृह में स्थापना समारोह के दौरान सामने आई.
विहिप के अनुसार, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्यों ने भी प्रार्थना में भाग लिया. ‘राम लला’ की यह मूर्ति 51 इंच लंबी है और 1.5 टन वजनी है. मूर्ति में भगवान राम को पांच साल के बच्चे के रूप में दिखाया गया है. वह उसी पत्थर से बने कमल पर खड़े हैं. वहीँ News एजेंसी ANI के मुताबिक, ये तस्वीरें विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने साझा की हैं. वैदिक ब्राह्मणों और श्रद्धेय आचार्यों को श्री राम मंदिर के पवित्र परिसर के अंदर पूजा समारोहों का नेतृत्व करते देखा गया. हालांकि ट्रस्ट बताया जा रहा है नाराज है इस तरह से पहले तस्वीर का लीक होना. अब क्या रुख अपनाता है यह देखने वाली बात होगी. लेकिन हर किसी को 22 जनवरी का इन्तजार है जब राम लला विराजमान होंगे अयोध्या में.