गजब हाल है…ऋषिकेश में खड़े ट्रक को चोरी कर ले गया चोर, संदिग्ध हालत में मिला कोडियाला


- ऋषिकेश में ISBT के पास पुल के पास खड़ा किया था ट्रक, १२ मार्च की रात चालक खड़ा कर घर चला गया था
- १३ मार्च को ट्रक कोडियाला में खड़ा मिला, संदिग्ध हालत में, ट्रक के पास एक ढाबा और कबाड़ी की दुकान थी
- मामले में ट्रक चालक शक्ति सेमवाल ने पुलिस को दी तहरीर, ट्रक चोर को पकड़ने की मांग की, ट्रक यूनियन से भी की अपील
ऋषिकेश :(मनोज रौतेला) यहाँ चोरी का मामला है…लेकिन स्कूटी नहीं बल्कि मोटर साइकिल नहीं बल्कि पूरा ट्रक चोरी हो गया….जी हाँ पूरा ट्रक UK7CC1896 चोरी हो गया. ये कोई फ़िल्मी कहानी नहीं बल्कि सत्य घटना है. मामले में ट्रक स्वामी शक्ति सेमवाल ने तहरीर दी है. ट्रक के चालक धनराज पंवार ने ‘नेशनल वाणी’ (हिंदी) से बात करते हुए बताया, ऋषिकेश पुलिस और मुनि की रेती दोनों को.शिकायत दे दी है ट्रक स्वामी ने. ट्रक चालक धनराज पंवार के मुताबिक़ १२ मार्च की रात वह मलेथा से ट्रक खाली कर ऋषिकेश ले कर आया. उसका निवास १४ बीघा इलाके में है. ट्रक स्वामी भी यही रहते हैं. ऐसे में ISBT पुल के पास ट्रक खडा कर वह घर चला गया. ताकि होली का त्यौहार परिवार संग मना सकें. इस बीच रात में या दिन में जब भी हुआ ट्रक चोरी हो गया. इस बीच अगले दिन पंवार के पास उनके एक दोस्त का फोन आता है…पंवार जी आपका ट्रक कौडियाला में खड़ा दिखा. आप दिखे नहीं .. तो पंवार को यकीन नहीं हुआ. उन्हूने कहा घर के पास खडा किया हुआ था ट्रक तो. उनका एक दोस्त जो विश्वनाथ सेवा में चालक है, उसने देखा ट्रक वहां पर खड़ा है करके. उसकी बात सुन उनके पैरों से जैसे जमीन खिसक गयी…उन्हूने इसकी सूचना तुरंत स्वामी शक्ति सेमवाल को दी. दोनों ने आनन फानन ISBT के पास जहाँ ट्रक खडा किया था वहां पहुंचे तो ट्रक गायब मिला….आस पास पता किया तो किसी ने कोई खास जानकारी नहीं दी…फिर तुरंत वे टैक्सी कर कौडियाला पहुंचे. जो ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर लगभग ४० किलोमीटर की दूरी पर गंगा किनारे पहाड़ों में पड़ता है. देखा वहां पर ट्रक खडा था. आस पास एक न्यू सजवाण नाम से ढाबा था. सामने एक वन भूमि में अवैध तरीके से एक कबाड़ी की दुकान (छप्पर नुमा) दिखी. ढाबा मालिक से बात हुई तो चालक पंवार के मुताबिक़, उसने बताया एक ब्यक्ति ने नाश्ता करने की बात कह कर आया जल्दी में बोला नाश्ता करवा दो…फिर नाश्ता कर चला गया. लेकिन ट्रक वहीँ छोड़ कर गया. हमने भी ध्यान नहीं दिया. हमने सोचा कोई होगा ग्राहक. चालक पंवार के मुताबिक़, वे तीन साल से ट्रक चला रहे हैं इस तरह की घटना पहली बार हुई है. कोई ट्रक को ही चोरी कर ले गया. ये ब्यक्ति कौन था ? क्या मंशा थी उसकी….इसकी जांच होनी चाहिए. पंवार ने आशंका जाहिर की, कहीं किसी योजना के तहत भी ऐसा हो सकता है….क्या पता ट्रक काटने/कटने के लिए ले गया हो. किसी चालक से सेटिंग हो….! अगले दिन त्यौहार भी है….रात को निकल लेंगे करके सोचा हो…इत्यादि. पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए.नजदीक जो कबाड़ी की दुकान है उससे भी पूछताछ होनी चाहिए. आंखिर इस सुनसान इलाके में वन भूमि में अवैध तरीके से क्या काम कर रहा है..किसकी अनुमति से इत्यादि. सवाल कई खड़े होते हैं. साथ ही उन्हूने ट्रक यूनियन से अपील की है इस मामले में संज्ञान लें. कौन लोग थे या था जो ट्रक चोरी कर ले गया/गए. पुलिस CCTV के माध्यम से पता कर सकती है. रस्ते में काफी CCTV लगे हुए हैं. पुलिस पता लगा सकती है. ऐसे में और ट्रक चोरी होंगे. ट्रक स्वामी ने दोनों थानों को तहरीर दे दी है. असल में, जहाँ ट्रक खड़ा था वह ऋषिकेश क्षेत्र के अन्दर आता है यानी देहरादून जिला….और जहाँ ट्रक मिला वह मुनि की रेती क्षेत्र पड़ता है यानी टिहरी जिला. अब देखना होगा पुलिस ट्रक चोर का पता लगा पाती है या नहीं..यह देखने वाली बात होगी.