गजब हाल है…बंद गोबी के के भाव के चक्कर में जूतम पैजार, 4 घायल


- बंद गोभी के दाम ग्राहक को कम बताने पर दो सब्जी विक्रेताओं में जमकर मारपीट
- घटना में चार लोग घायल हुए, जो पिता, पुत्र बताए जा रहे हैं और सब्जी बेचने का कारोबार करते हैं
ऋषिकेश : कैसे कैसे झगडे होने लगे अब तीर्थनगरी में भी…गजब हाल है ! फुटकर सब्जी की कारोबार में आपसी प्रतिस्पर्धा का वाकया गुरुवार सुबह ऋषिकेश की छोटी सब्जी मंडी में संघर्ष के रूप में दिखाई दिया।बंद गोभी के दाम ग्राहक को कम बताने पर दो सब्जी विक्रेताओं में जमकर मारपीट हो गई। घटना में चार लोग घायल हुए, जो पिता, पुत्र बताए जा रहे हैं और सब्जी बेचने का कारोबार करते हैं। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे जीवनीमाई रोड स्थित छोटी सब्जी मंडी में एक ग्राहक ने अगल-बगल की सब्जी विक्रेताओं से बंद गोभी का भाव पूछा। बताया जा रहा है कि एक सब्जी बेचने वाले ने पड़ोसी सब्जी विक्रेता के बंद गोभी के बताए गए निर्धारित दाम से कम कीमत बताने ग्राहक उससे बंद गोभी खरीद कर चला गया। इसी बीच बंद गोभी के दाम को लेकर दोनों सब्जी विक्रेताओं में हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घुसे पत्थर और तराजू के बाट फेंकने से छोटी सब्जी मंडी में अफरा तफरी मच गई। बड़ी मुश्किल से सब्जी का युद्ध शांत हुआ. लेकिन उसके बाद भी दोनों दुकानदार बताया जा रहा है घूर घूर एक दूसरे को दिन भर निहारते रहे. …भाव (मन वाला) कौन सा होगा…इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं.