ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का कार हादसे में निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

Ad
ख़बर शेयर करें -

कैनबरा :एक समय के ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का निधन हो गया है. उनकी कर हादसे का शिकार हो गयी. वे 46 साल के थे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर रहे साइमंड्स के निधन की खबर से क्रिकेट जगत शोक की लहर छा गई है.

ALSO READ:  मुंबई : अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली 17 साल बाद जेल से रिहा

शनिवार रात करीब 10:30 बजे टाउन्सविले में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई.क्वींसलैंड पुलिस के अनुसार शहर से करीब 50 किलोमीटर पश्चिम में हर्वे रेंज में साइमंड्स की तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने उनके निधन की पुष्टि की है. आईसीसी ने ट्वीट कर एंड्रयू साइमंड्स के निधन पर शोक जताया है.

ALSO READ:  दिल्ली : मित्र मुल्क अफगानिस्तान भेजे भारत ने 1000 लोगों के लिए टेंट और खाद्य सामिग्री

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट जब पीक पर था उस समय साइमंड्स अपने पूरे पीक पर थे और शानदार आलराउंडर माने जाते थे. वे बोलिंग के साथ बैटिंग भी शानदार करते थे. बिस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर माने जाते थे सायमंड्स. वे एक शानदार फील्डर भी थे.

Related Articles

हिन्दी English