ऋषिकेश : ‘मिस ऋषिकेश’ प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन 2 अक्टूबर और फाइनल 16 अक्टूबर को होगा

ऋषिकेश : तीर्थ नगरी ऋषिकेश में ब्यूटी पेजेंट होने जा रहा है. लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा पुराना बस अड्डे के पास एक कैफ़े में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी गई।
प्रेस वार्ता में बताया गया मेगा इवेंट लायंस क्लब दीपावली मेला एवं ऑटो एक्सपो दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया जाएगा। पिछले साल की तरह इस साल भी मुख्य आकर्षण है मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता, ऑटो एक्सपो, मास्टर शेफ, सर्वश्रेष्ठ युगल और अन्य कई प्रतियोगिताओं का इस दौरान आयोजन किया जाएगा।मिस ऋषिकेश के लिए ऑडिशन 2 अक्टूबर 2022 को होगा और फाइनल 16 अक्टूबर को भरत मंदिर इंटर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होगा।
कार्यक्रम संयोजक लायन पंकज चंदानी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि क्लब का उद्देश्य ऋषिकेश एवं उसके आसपास में बसे युवाओं की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाते हुए उन्हें अच्छा मंच प्रदान करना है। वही मेला चेयरमैन सुशील छाबड़ा ने बताया कि मेले में मिस ऋषिकेश के साथ-साथ एकल नृत्य, युगल नृत्य एवं समूह नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता और चटपटे व्यंजन और ऑटो एक्सपो आकर्षण का केंद्र होंगे।
मिस ऋषिकेश 2021 मानसी ग्रेवाल ने कार्यक्रम में पिछले साल के अनुभव भी साझा किए। इस मौके पर मिस ऋषिकेश कार्यक्रम के आयोजक अलंकार ज्वेलर्स से सावन वर्मा, श्रद्धा,प्रतिमा, अंकुर अग्रवाल पंकज चंदानी, सुशील छाबड़ा, धीरज मखीजा एवं सुमित चोपड़ा आदि लोग इस दौरान मौजूद रहे।