ऋषिकेश : २ बच्चियों के अपहरण का प्रयास, बाइक सवार हिरासत में


- प्रगति विहार में घर के बाहर खेल रही मासूम बच्चियों को बाइक सवार ने झांसा देकर उठाया
- आरोपी काले की ढाल निवासी बताया जा रहा है, बुधवार देर शाम का है मामला
ऋषिकेश : तीर्थनगरी में ऐसे लोग भी रहते हैं…दुर्भाग्य हैं ऐसे लोग समाज में हैं. बुधवार देर शाम शहर की पाश कालोनी प्रगति विहार में गैस एजेंसी के पास घर के पास खेल रही दो बच्चियों को बाइक सवार ने घर चलने का झांसा देकर बाइक में बैठा लिया. आरोपी थोगा आगे गया ही तो बच्चियों के परिवार के एक सदस्य ने उसे देख लिया. उन्हें देखकर आरोपित इधर-उधर की बात करने लगा. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया. बच्चियों के परिजनों ने पुलिस को मामले में तहरीर दी है.
जानकारी के अनुसार, प्रगति विहार में गैस एजेंसी के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान बाइक सवार एक युवक आया. वहां दो बच्चियां खेल रही थी. उनकी उम्र करीब छह और चार साल है. दोनों आपस में रिश्ते में बहनें हैं. बाइक सवार ने उन्हें पास में घर चलने का झांसा दिया. उसके बाद वह उन्हें बाइक में बैठाकर ले जाने लगा. इसके बाद करीब दो सौ मीटर आगे जाकर वह बाइक से उतरा. इस बीच बच्चियों के परिवार की एक सदस्य ने उन्हें देख लिया. उन्होंने बच्चियों से बाइक में बैठाने की वजह पूछी तो बाइक सवार सकते में आ गया. उसने पास में स्कूल होने का हवाला देते हुए कहा कि बच्चियां बाहर खेल रही थी और वह उनके स्कूल में उनके बारे में जानकारी लेने के लिए आया है. शक होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. देर रात बच्चियों के स्वजन कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी. वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है. मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. प्रगति विहार की पार्षद सरोजनी थपलियाल भी हंगामा होने पर कोतवाली पहुंची, परिजनों से मिली. उन्हूने आरोपी के खिलाफ पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है.