अयोध्या में हनुमानगढ़ी के संत को जिंदा जलाने की कोशिश !

Ad
ख़बर शेयर करें -
अयोध्या में चौकाने वाली घटना हुई है. हालाँकि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. एक संत के कमरे में अचानक आग लगती है. संत की जान तो बच जाती है लेकिन जिस तरीके से घटना हुई है. वह सवाल खड़े कर रहे है. आंखिर कौन था जिसने ऐसी हिमाकत की है….ऐसा लग रहा जैसे वह संत को जलाने की कोशिश कर रहा था.सने के अनुसार आग का गोला अन्दर फैंका गया आधी रात में जब संत निद्रा में थे. घटना के बाद संत समाज में आक्रोश है.अयोध्या में  हनुमानगढ़ी के संत को जिंदा जलाने की कोशिश की गई, खबर पता चलने पर सम्सनी फैल गईं। आश्रम में बने कमरे की खिड़की काटकर आग लगाई गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।  रामनगरी अयोध्या में प्रसिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के संत महेशदास उर्फ स्वामी महेश योगी के आश्रम में अचानक आग लग गई। घटना गोविंदगढ़ स्थित आश्रम बृहस्पतिवार की आधी रात करीब 2:45 बजे की है। आरोप है कि यह आग उन्हें मारने की साजिश के तहत लगाई गई थी। आग ज्वलनशील पदार्थ के माध्यम से लगाई गई। अज्ञात लोगों ने कमरे की पीछे की खिड़की काटकर आग लगाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।हनुमानगढ़ी के वसंतीया पट्टी स्थित गोविंदगढ़ में महेश योगी का आश्रम है। रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आश्रम के पिछले हिस्से में स्थित लोहे की जाली काटकर अंदर आग का गोला फेंक दिया। महंत महेश योगी ने बताया कि घटना के समय आग से पेट्रोल जैसी गंध आ रही थी। फिलहाल आग को समय रहते बुझा लिया गया है, अधिक नुकसान नहीं हुआ है।

Related Articles

हिन्दी English