असम :एयर फ़ोर्स ने उतारा हेलीकाप्टर रेलवे पटरी पर….चिनूक को भी किया गया तैनात

Ad
ख़बर शेयर करें -

असम : भारत के पूर्वोत्तर भाग में बाढ़ से हालात काफी खराब होते जा रहे हैं. सरकार ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए वायु सेना के हेलीकाप्टर चिनूक को भी किया गया तैनात. असम में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भारतीय वायु सेना ने अपने हेवीलिफ्ट चिनूक हेलीकाप्टरों को तैनात किया है. हेलीकाप्टर चिनूक की सहायता से राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हाफलोंग में एनडीआरएफ कर्मियों को पहुंचाया गया है. ताकि वक्त रहते जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा सके. वहीँ एक जगह एयर फ़ोर्स ने अपना हेलीकाप्टर रेलवे पटरी पर उतारा. वहां से लोगों को एयर लिफ्ट किया.

ALSO READ:  ऋषिकेश: परमार्थ में विश्व शहरीकरण दिवस पर आयोजन, शहर सिर्फ इमारतें नहीं, हमारी पहचान, हमारा भविष्य :स्वामी चिदानंद सरस्वती

हेलीकाप्टर चिनूक, MI18 की सहायता से राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हाफलोंग में एनडीआरएफ कर्मियों को पहुंचाया गया है। ताकि वक्त रहते जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा सके. साथ ही हेलीकाप्टरों की मदद से बाढ़ के बीच फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर भी पहुंचाया जा रहा है.

ALSO READ:  ऋषिकेश: परमार्थ में विश्व शहरीकरण दिवस पर आयोजन, शहर सिर्फ इमारतें नहीं, हमारी पहचान, हमारा भविष्य :स्वामी चिदानंद सरस्वती

Related Articles

हिन्दी English