असम :एयर फ़ोर्स ने उतारा हेलीकाप्टर रेलवे पटरी पर….चिनूक को भी किया गया तैनात
असम : भारत के पूर्वोत्तर भाग में बाढ़ से हालात काफी खराब होते जा रहे हैं. सरकार ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए वायु सेना के हेलीकाप्टर चिनूक को भी किया गया तैनात. असम में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भारतीय वायु सेना ने अपने हेवीलिफ्ट चिनूक हेलीकाप्टरों को तैनात किया है. हेलीकाप्टर चिनूक की सहायता से राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हाफलोंग में एनडीआरएफ कर्मियों को पहुंचाया गया है. ताकि वक्त रहते जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा सके. वहीँ एक जगह एयर फ़ोर्स ने अपना हेलीकाप्टर रेलवे पटरी पर उतारा. वहां से लोगों को एयर लिफ्ट किया.
हेलीकाप्टर चिनूक, MI18 की सहायता से राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हाफलोंग में एनडीआरएफ कर्मियों को पहुंचाया गया है। ताकि वक्त रहते जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा सके. साथ ही हेलीकाप्टरों की मदद से बाढ़ के बीच फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर भी पहुंचाया जा रहा है.
#Flood relief ops by @IAF_MCC
In Assam. Mi-17s, ALH & Chinook helicopters and AN-32 have provided 30T of Relief material & evacuated 454 civilians so far.IAF is working closely with @NDRFHQ & @mygovassam to provide succour to people in the affected areas. The ops is ongoing. pic.twitter.com/YTz7RiO6lt
— PRO Nagpur, Ministry of Defence (@PRODefNgp) May 21, 2022