यूपी : एशियाड में पदक विजेता व भारतीय सेना में सूबेदार सुल्तानपुर जिले के ‘आजाद’ देश की रोइंग पैरा टीम के होंगे कोच..
चीन में आयोजित पैरा एशियन गेम में भारत की टीम से खेलेंगे आंध्रप्रदेश के के.नारायण व राजस्थान की अनीता, संतोष यादव..

सुलतानपुर/एशियाड 2014 में कांस्य पदक विजेता अंतर्राष्ट्रीय रोइंग खिलाड़ी रहे जिले के मोहम्मद आजाद चीन में आयोजित एशियन पैरा गेम में पहली बार भारत की तरफ से पैरा टीम के साथ बातौर कोच हिस्सा लेंगे। भारत की पैरा रोइंग टीम के कोच मोहम्मद आज़ाद भारतीय सेना में सूबेदार हैं। एशियाड 2014 में कांस्य पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तीनों सेनाओं के अध्यक्ष एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजाद को सम्मानित किया था।
उनकी इस उपलब्धि पर जिले की भारत-भारती ने उन्हें ‘सुलतानपुर रतन’ से भी नवाजा था। जिले में कूरेभार ब्लाक के मौहाड़ा निवासी बातौर रोइंग खिलाड़ी आजाद ने पांच अंतर्राष्ट्रीय पदक, छ राष्ट्रीय पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया। अब वे बातौर कोच रोइंग टीम का हिस्सा हैं। कोच के रूप में उनकी उपलब्धि यह रही कि उनकी टीम जापान 2021 में पैरालंपिक क्वालीफाई इवेंट में जहाँ हिस्सा लिया वहीं वर्ष 2022 में पोलैंड में हुए विश्व कप में ब्रॉन्ज मेडल लाई। साथ ही वर्ष 2023 में सर्बिया में आयोजित विश्व रोइंग चैम्पियनशिप में भी प्रतिभाग किया। पैरा एशियन गेम में शामिल होने जा रही भारत की रोइंग टीम में शामिल अनीता एवं के.नारायण 22 से 28 अक्टूबर तक होने वाली पैरा एशियन गेम के प्रतिभागी हैं। इस गेम में रोइंग टीम का इवेंट 26 व 28 अक्टूबर को होगा। आंध्र प्रदेश निवासी के. नारायण सेना में हैं। बार्डर पर हुए माइन ब्लास्ट में उनका पैर चला गया था। अब तक अलग-अलग रोइंग इवेंट में वे तीन अंतर्राष्ट्रीय पदक एवं चार राष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं। वहीं टीम का हिस्सा अनीता राजस्थान से हैं। रोइंग वर्ल्ड चैंपियनशिप खेल चुकी अनीता सिविलियन है। एक ट्रेन हादसे में घुटने से उनका पैर कट गया। इनके पिता रिटायर्ड फौजी हैं। उनकी उपलब्धि अभी कुछ खास नही लेकिन वे भाग्यशाली हैं कि मात्र साल भर के रोइंग प्रशिक्षण बाद ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबिलियत दिखाने का सुनहरा मौका मिला है। चीन रवाना होने से पहले बातचीत दौरान आजाद ने बताया कि उनकी व उनकी टीम की पूरी कोशिश है कि पदक का रंग सुनहरा हो।