आशा नौटियाल होंगी भाजपा से प्रत्याशी केदारनाथ उपचुनाव में

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. केदारनाथ उप चुनाव में आशा नौटियाल चुनाव लड़ेंगी. आपको बता दें, शैला रानी रावत के आकस्मिक निधन के  बाद सीट खाली हो गयी थी. भारतीय जनता पार्टी ने पुरानी कार्यकत्री  आशा नौटियाल  को टिकट दे कर चुनाव को और रोचक बना दिया है. क्यूंकि कांग्रेस से मनोज रावत  चुनाव लड़ेंगे. दोनों की पकड काफी मजबूत मानी जाती है अपने क्षेत्र में. ऐसे में  देखना होगा ऐश्वर्या और कुलदीप की क्या भूमिका रहती है चुनाव में देखने वाली बात होगी. जिनको भाजपा से टिकट नहीं मिला. एक तरह से देखा जाये तो भारतीय जनता पार्टी ने अपने मूल कैडर को सामने रखा. दिवंगत विधायक शैला रानी रावत की पुत्री ऐश्वर्या रावत के दावे को फिलहाल तरजीह नहीं दी. कुलदीप ने पिछले चुनाव में १२ हजार मत लेकर सबको चौंका दिया था. इस बार वे फूल सिम्बल  पर टिकट लड़ना चाहते थे, लेकिन भाजपा ने उनको भी टिकट नहीं दिया. आपको बता दें, शैला रानी रावत २०१६ में कांग्रेस से बागी बनकर भाजपा में शामिल हुई थी. लेकिन कांग्रेस में ज्यादा विरोध नहीं है. ऐसे में भाजपा के लिए ऐश्वर्या और कुलदीप को मनाना मुश्किल हो सकता है और चुनौती भी.

Related Articles

हिन्दी English