20 बीघा में सूरज निकलते ही चोर घर से गैस सिलंडर चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा
ऋषिकेश : चोरों के हौसले बुलंद देखिये…..बीस बीघा गली नंबर 3 में दीवान सिंह चौहान का घर है. वे विदेश में नौकरी करते हैं…कुछ दिन पहले भारत लौटे हैं. परिवार उनका यहीं रहता है. शुक्रवार को सुबह जैसे ही दिन का सूरज निकला उजाले में एक चोर उनके घर में घुश गया. चोर गैस सिलंडर ले जा रहा था. उसी दौरान घर वालों को पता लग गया. पडोसी भी आ गए. चोर को पकड़ लिया. आस पास का ही रहने वाला बताया चोर. पुलिस बुलाई गयी और सुपुर्द कर दिया गया. चोर को IDPL पुलिस ले गयी अपने साथ चौकी.