यूपी : सुल्तानपुर में सर्वर डाउन होते ही लग जाता है उप डाकघर में ताला..जानिये


- डाक अधीक्षक ने कहा राउटर उपकरण लगने पर दूर होगी समस्या
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ बड़ा डाकखाना हो या उप डाकघर खैराबाद !बस स्टेशन या फिर लोको कॉलोनी हो यहां का सर्वर लगातार डाउन चल रहा है !कई बार मातहत अधिकारियों ने डाक अधीक्षक को इसकी सूचना दी लेकिन हालत दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं ।नतीजा यह है कि शाम 3:00 बजे ही उप डाकघर पर ताला पड़ जा रहा है। बीते 23 सितंबर को उपभोक्ता जब लोको कालोनी उप डाकघर पहुंचे तो वहां ताला लटका था।किसी ने जीपीएस मैप की फोटो खींच ली जिसमें टाइम और समय भी आ गया।ग्राहकों ने बताया कि उप डाकघर के तमाम ऑनलाइन होने वाले कार्य प्रभावित हो रहे हैं और ग्राहकों और डाक कर्मियों के बीच तू तू मैं मैं तेज होती जा रही है।

इस मामले पर डाक अधीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि कल सही हो गया सर्वर,बीएसएनएल कर्मयों ने सर्वर की समस्या दूर की।हालांकि कार्य दो दिन प्रभावित रहा।वहीं लोको कालोनी क्षेत्र स्थित उप डाकघर(लखनऊ नाका) में राउटर लगते ही समस्या दूर हो जायेगी।