अरविंद केजरीवाल का ऐलान, दो दिन बाद इस्तीफा दे दूंगा

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ऐलान किया कि वह दो दिन बाद अपना इस्तीफा दे देंगे । केजरीवाल ने कहा “मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दूंगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवााल ने रविवार को यह ऐलान किया है. यह ऐलान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली शराब घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद किया है. रविवार को आम आदमी पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने यह ऐलान किया. केजरीवाल ने जैसे ही यह कहा तो हर कोई अटकलें लगाने लगा कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने इतना बड़ा फैसला लिया है? अरविंद केजरीवाल जेल में रहते हुए तो 177 दिनों तक दिल्ली के सीएम रहे फिर ऐसा क्या हुआ जो जेल से बाहर आते ही उन्होंने सीएम पद से हटने का फैसला लिया है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है सुप्रीम कोर्ट की सशस्त्र जमानत देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने का फैसला किया। अब देखना होगा अगला मुख्यमंत्री कौन होता है दिल्ली का।
केजरीवाल ने सार्वजनिक मंच से ऐलान कर दिया की दो दिन बाद वो दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। विधायक दल की मीटिंग में नए मुख्यमंत्री का चुनाव होगा।केजरीवाल ने मांग कर डाली की दिल्ली के विधानसभा चुनाव इसी वर्ष महाराष्ट्र चुनाव के साथ कराए जाए।दिल्ली का धुनाव अगले वर्ष फरवरी माह में प्रस्तावित है।केजरीवाल के अचानक इस्तीफा देने के ऐलान से खलबली मच गई है।