अरुणाचल प्रदेश : थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने लिकाबाली सैन्य स्टेशन का दौरा कर सैन्य संरचना की युद्ध तैयारियों की समीक्षा की


इटानगर : थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अरुणाचल प्रदेश के लिकाबाली सैन्य स्टेशन का दौरा कर सैन्य संरचना की युद्ध तैयारियों की समीक्षा की।उन्हें परिचालन संबंधी मामलों, क्षेत्र की आंतरिक सुरक्षा स्थिति, तकनीकी समावेशन, अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ एकीकरण और संरचना द्वारा की जा रही राष्ट्र निर्माण पहलों के बारे में जानकारी दी गई।जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सबसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में से एक में कर्तव्य के प्रति समर्पण और अटूट प्रतिबद्धता के लिए सभी रैंकों की सराहना की। उन्होंने सुरक्षा ढांचे में अगली पीढ़ी के उपकरणों को एकीकृत करने के लिए संरचना के अभिनव प्रयासों की भी सराहना की। सेना के कई बरिष्ठ अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे.