यूपी : विभिन्न प्रांतों से आईं कन्याओं का जिले में आगमन पर अंकुरण परिवार ने स्वागत कर ससम्मान भिजवाया कार्यक्रम स्थल..

सेवा सहयोग व समर्पण ही है अंकुरण की पहचान : डॉ आशुतोष श्रीवास्तव

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा नगर के प्यागीपुर स्थित गनपत सहाय डिग्री कालेज के सामने प्रांतीय कन्या कौशल शिविर का आयोजन किया गया है,कार्यक्रम में लगभग 6000 हजार कन्याओं का हर प्रांतों से आगमन हो चुका है।आपको बताते चलें विभिन्न प्रांतों से सुल्तानपुर कार्यक्रम में पहुँचीं कन्याओं एवम उनके अभिवावकों का जिले में आगमन पर रेलवे स्टेशन परिसर में कैंप लगाकर अंकुरण फाउंडेशन सुल्तानपुर के वॉलंटियर्स द्वारा पिछले 2 दिनों से आने वाले अतिथियों का स्वागत कर उन्हें जलपान करा कर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षित पहुंचाने का जिम्मा उठाया गया है।बता दें कार्यक्रम पयागीपुर चौराहा के निकट प्रयागराज रोड पर गनपत सहाय विद्यालय के ठीक सामने प्रांगण में वृहत स्तर पर आयोजन किया गया हैजिसमे करीब दस हजार लोगो के जुटने की संभावना है,बीती शाम तक करीब 6000 कन्याओं का शिविर हेतु रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर लिया गया है।

Related Articles

हिन्दी English