हृषिकेश बसंतोत्सव का तीसरा दिन, दंगल में सेना के पहलवान आशीष ने जीती सबसे बड़ी ईनामी कुश्ती

- इस दंगल ने इस वर्ष ४० वर्ष पूरे कर लिए हैं
- दो दिन के दंगल में देश विदेश से पहुँचते हैं पहलवान कुश्ती खेलने
- श्री भरत मंदिर परिवार का विशेष योगदान रहता है इसमें
- कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह पहुंचे आज की कुश्ती दंगल आयोजन में मुख्य अतिथि
ऋषिकेश : गुरूवार को यानी दिनांक 22 जनवरी 2026 को एक भव्य दंगल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस दंगल में विभिन्न राज्यों से आए पहलवानों ने अपने दमखम का शानदार प्रदर्शन किया। कुल 25 कुश्तियाँ लड़ी गईं, जिनमें से 5 कुश्तियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।

इस दंगल प्रतियोगिता में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा सुधीर राय विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।दंगल के सफल आयोजन में मुन्ना महंत , दीप शर्मा एवं विनय उनियाल का विशेष योगदान रहा। कुश्तियों के निर्णायक (रेफरी) के रूप में रामप्रसाद भारद्वाज उपस्थित रहे तथा सहायक रेफरी चरण पहलवान रहे।दंगल के संयोजक जयप्रकाश ठेकेदार एवं भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज उर्फ़ भास्कर रहे।
प्रमुख कुश्तियाँ (इनाम राशि – घटते क्रम में)
1.₹17,000 की कुश्ती
आशीष (भारतीय सेना) बनाम अंकित (रोहतक)
कुल समय: 15 मिनट
7 मिनट 28 सेकंड में आशीष ने बाज़ी मारी
2.₹7,100 की कुश्ती
अमित (रोहतक) बनाम शियाराम (जयपुर, राजस्थान)
अमित ने कुश्ती जीती
3.₹5,100 की कुश्ती
कर्मा (बरेली) बनाम उपकार
समय: 10 मिनट
उपकार ने कुश्ती जीती
4.₹5,100 की कुश्ती
छोटा लड्डू (पंजाब) बनाम समीर (राजस्थान)
छोटा लड्डू ने कुश्ती जीती
5.₹3,100 की कुश्ती (बराबर)
प्रशांत (रोहतक) बनाम सलमान (हरिद्वार)
कुश्ती बराबरी पर समाप्त हुई
6.₹2,100 की कुश्ती (बराबर)
जावेद (नजीराबाद) बनाम प्रिंस (बिजनौर)
कुश्ती बराबरी पर रही
विशेष उल्लेख-56 वर्षीय पहलवान गुल्लू (पंजाब) ने दंगल में भाग लेकर यह साबित किया कि इस उम्र में उनका कोई दूसरा मुकाबले का पहलवान नहीं है। उनका प्रदर्शन सभी के लिए प्रेरणादायक रहा।उपस्थित गणमान्य नागरिक-दंगल में ऋषिकेश के अनेक सम्मानित नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से —देवेंद्र प्रजापति, शिव कुमार गौतम, कुंवरपाल प्रजापति, हरिराम वर्मा, राजू शर्मा, जितेंद्र प्रसाद, अमित गुप्ता, सोनू पांडेय,भुवनेश्वर प्रसाद भरद्वाज उर्फ़ भास्कर आदि शामिल रहे।



