जम्मू में सेना का ट्रक गिरा खाई में, १० जवान शहीद ११ घायल

ख़बर शेयर करें -
जम्मू और कश्मीर :  डोडा जिले में गुरुवार को सेना की गाड़ी (ट्रक) करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गया. हादसे में 10 जवानों के बलिदान होने की खबर है। जबकि 11 जवानों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर मिलिट्री हॉस्पिटल भेजा गया है। सेना के उच्च अधिकारियों और जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने इस हादसे पर शोक प्रकट किया है। सेना के अधिकारी ने बताया कि गाड़ी में 21 जवान सवार थे। सभी डोडा से ऊपरी पोस्ट पर जा रहे थे। भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप के पास ड्राइवर ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया।

Related Articles

हिन्दी English