ऋषिकेश में मिली सेना के अधिकारी की बेटी, मेरठ से हुई थी लापता

ख़बर शेयर करें -

मेरठ: सेना के एक अधिकारी की बेटी जो रविवार को दोपहर में लापता हो गई थी मेरठ कैंट क्षेत्र से 8 घंटे बाद पुलिस ने ऋषिकेश से बरामद किया है।

कैंट क्षेत्र में सेना में सेवारत अधिकारी की बेटी रविवार दोपहर में लापता हो गई थी सदर बाजार पुलिस ने छानबीन की तो पता लगा लोकेशन ऋषिकेश में आ रही है। इसके बाद पुलिस से ऋषिकेश के लिए रवाना हुई।अधिकारी की बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ती है वह अपने घर से कागजातों की फोटो कॉपी करने के लिए निकली थी। जब काफी देर हुई घर वापस नहीं लौटी तो अधिकारी ने आसपास में तलाश भी किया। जब छात्रा का पता नहीं चल सका तो गुम होने की सूचना सदर बाजार पुलिस को दी गई।

ALSO READ:  ऋषिकेश : होम्योपैथिक पद्धति से उपचार होगा नेत्र सम्बन्धी बीमारी का, आम बाग़ में खुला हॉस्पिटल

पुलिस ने छात्रा का जो मोबाइल सर्विलांस पर लगवाया था। देर रात उसकी लोकेशन ऋषिकेश में मिली। केंट सीओ रूपाली राय चौधरी ने बताया कि छात्रा से पूछताछ के बाद ही पता चलेगा, वह ऋषिकेश तक कैसे पहुंची और क्या कारण था कि वह ऋषिकेश गई और कैसे गई।

ALSO READ:  मुख्यमंत्री ने किया श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की पुस्तिका एवं कैलेंडर का विमोचन

वही अब इस केस में कोतवाल रवि सैनी ने बताया रविवार को दो लड़कियां पुलिस को मिली। कोतवाली क्षेत्र में एक लड़की मेरठ की रहने वाली थी। उसके बाद उसके परिजनों से संपर्क कर ऋषिकेश पहुंचे और छात्रा को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।दूसरी लड़की चमोली की बताई जा रही है।

Related Articles

हिन्दी English