स्कूटी में माल्टा ले जा रहा था पीलीभीत का अर्जुन राठौर, ऋषिकेश पुलिस ने किया गिरफ्तार, स्कूटी सीज

- स्कूटी पर देशी शराब की तस्करी करते 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 58 पाउच (टेट्रा पैक) बरामद
ऋषिकेश : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है| आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गणों को उपरोक्त क्रम में कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया है। जिस क्रम में आज दिनांक 15 जून 2024 को हनुमान मंदिर कनाल गेट के पास से एक अभियुक्त अर्जुन राठौर पुत्र प्रभु दयाल निवासी अमरिया थाना अमरिया पीलीभीत उत्तर प्रदेश को स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK07BU2192 पर 58 पाउच (टेट्रा पैक) देशी शराब माल्टा की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम-
1-कांस्टेबल दिनेश मेहर, कांस्टेबल विकास, कांस्टेबल अभिषेक