अरीबा नौमान ने UPSC की परीक्षा में 109वीं रैंक प्राप्त कर इतिहास रचा

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ सिविल सर्विसेज के इतिहास में एक बार फिर सुल्तानपुर का नाम चमक उठा है. जी हाँ सुल्तानपुर की बेटी अरीबा नौमान ने यू पी एस सी की परीक्षा में एक सौ नौवीं रैंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया है.

प्रतिभा वर्मा के बाद अब अरीबा ने जिले की हजारों बेटियों के सपनों के लिए नए आसमान खोल दिये हैं.परिणाम घोषित होने के बाद से ही अरीबा के घर और रिश्तेदारों के यहां जश्न का माहौल है,अरीबा के पिता नोमान अहमद नेशनल इंशोरेंस कंपनी में उप प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं,और माँ गृहणी हैं,पिता परिवार के साथ शहर से सटे हनीफ नगर में रहते हैं.

ALSO READ:  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के संसद सदस्य  राहुल कुमार कंबोज ने भेंट की

अरीबा की प्राथमिक शिक्षा स्टेला मेरी कानमेन्ट स्कूल में शुरू हुई और अरीबा ने इंटर की पढ़ाई इंडियन पब्लिक स्कूल नई दिल्ली व बीटेक दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया. पिता की मानें तो अरीबा बचपन से ही बहुत ही होनहार बिटिया थीं,सोशल मीडिया पर जानकारी प्राप्त होने के बाद से ही पिता को बँधाई देने के लिये जिले के गणमान्य नागरिक, परिचित व रिश्तदार उनके घर पहुँच रहे हैं।

Related Articles

हिन्दी English