दिल्ली : पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से कोटेश्वर-ऋषिकेश विद्युत लाइन परियोजना के लिए 103 हेक्टेयर वन भूमि की स्वीकृति

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • वित्त मंत्रालय ने उत्तराखंड को पूंजी निवेश हेतु 180 करोड़ रुपये की विशेष सहायता राशि स्वीकृत/जारी की
  • सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया

देहरादून/दिल्ली :  वित्त मंत्रालय, भारत सरकार ने उत्तराखंड राज्य को पूंजी निवेश के तहत विशेष सहायता के रूप में 180 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत और जारी की है। यह राशि राज्य के विकास और महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, जिससे उत्तराखंड के बुनियादी ढांचे को और मजबूती मिलेगी।भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने उत्तराखंड राज्य को कोटेश्वर-ऋषिकेश विद्युत लाइन परियोजना के लिए 103 हेक्टेयर वन भूमि के उपयोग की अनुमति प्रदान की है। यह महत्वपूर्ण स्वीकृति राज्य में ऊर्जा क्षेत्र के विकास और विद्युत आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम है।

ALSO READ:  राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर की शानदार उपलब्धि

Related Articles

हिन्दी English