ऋषिकेश : SDSU परिसर में 27 दिसंबर को होंगे छात्र महासंघ के चुनाव, अधिसूचना जारी

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : हरिद्वार रोड पर श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में छात्र महासंघ (अपेक्स बाडी) के चुनाव 27 दिसंबर को होंगे. चुनाव विश्वविद्यालय के पं. ललित माेहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में संपन्न होंगे। नामांकन की प्रक्रिया छात्र महासंघ चुनाव के लिए सोमवार 26 दिसंबर को शुरू होगी।

आपको बता दें श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय (SDSU) के सभी संबद्ध महाविद्यालयों में शनिवार 24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव संपन्न हो गए थे। लिंग्दोह समिति की सिफारिश के अनुसार विवि प्रशासन की ओर से सोमवार को छात्र महासंघ के चुनाव की अधिसूचना जारी की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि विवि के छात्र महासंघ (अपेक्स बाडी) में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव तथा कोषाध्यक्ष के एक-एक पद के लिए चुनाव होना है। छात्र महासंघ के निर्वाचन की प्रक्रिया पं. ललित मोहन शर्मा परिरसर ऋषिकेश के कांफ्रेंस हॉल में संपन्न होगी। अधिसूचना जारी करते हुए उन्होंने बताया कि छात्र महासंघ (अपेक्स बाडी) के लिए 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नामांकन प्रपत्रों की बिक्री की जाएगी। दोपहर 12 बजे से अपराह्न दो बजे तक नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। इसी दिन अप्राह्न दो बजे से तीन बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। सायं चार बजे तक नामांकन वापसी का समय तय किया गया है। प्रो. प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि 27 दिसंबर को प्रात: दस बजे से दोपहर 12 बजे तक मतदान होगा। मतदान के पश्चात मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य को आवश्यक दिशानिर्देशों के साथ सूचना प्रेषित कर दी गई है।

Related Articles

हिन्दी English