अपर्णा यादव हरिद्वार पहुंची, मीडिया कर्मियों पर हुई नाराज सवाल पूछने पर

ख़बर शेयर करें -
  • कल वसंत पंचमी स्नान के लिए हरिद्वार पहुंची थी अपर्णा यादव 
  • यह सही नहीं है, किसी भी महिला का स्नान के वक्त विडियो बनाना  या फोटो 
हरिद्वार : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू एवं उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव मीडिया पर भड़क गई।गुस्से में उन्होंने सुरक्षा गार्डों को यह तक निर्देश दे डाले कि इन मीडिया कर्मियों के फोटो खींच लें क्योंकि यह मेरे स्नान करने के दौरान मेरे वीडियो शूट कर रहे हैं. हालाँकि, यह सही नहीं है, किसी भी महिला का स्नान के वक्त विडियो बनाना  या फोटो…ऐसी में उनकी प्रतिक्रया जायज है. 
अपर्णा यादव वसंत पंचमी के अवसर पर हरिद्वार  वीआईपी घाट पर गंगा स्नान के लिए पहुंची थीं। स्नान  के बाद जब वह घाट से बाहर निकलकर वीआईपी घाट  गेस्ट हाउस की ओर जाने लगी इसी दौरान कुछ मीडियाकर्मियों ने उनके रास्ते में आकर उनका वीडियो बनाना और सवाल करने शुरू कर दिये। इसपर वह झल्ला गई। अपने तलाक से जुड़े सवाल न पूछने के लिए कहने के बावजूद मीडिया कर्मियों द्वारा सोशल मीडिया का हवाला देते हुए उनसे बार-बार जवाब मांगने पर वह क्रोधित हो गई और अपने सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए कि वह इन मीडिया कर्मियों के फोटो ले लें। इसके बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने भी मीडिया कर्मियों को हड़काया।दरअसल अपर्णा और उनके पति जो कि मुलायम सिंह के छोटे बेटे हैं से विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।कहा जा रहा है कि अपर्णा मुलायम परिवार से अलग होने जा रही हैं।सोशल मीडिया में प्रतीक की प्रतिक्रिया के बाद,  इस मामले में अभी तक न ही उनकी  और न ही प्रतीक यादव की कोई प्रतिक्रिया आयी है.

Related Articles

हिन्दी English