मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग केस मामले में आरोपी अनुज थापन ने की ख़ुदकुशी लॉकअप में

मुंबई : सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के आरोपी को अनुज थापन ने खुदकुशी कर ली है. जानकारी के मुताबिक उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. वह सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने का आरोपी थी. दो लोग गिरफ्तार किये गए थे. दोनों को मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिस में रखा गया था यहीं अनुज आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इससे पहले सलमान के घर गलैक्सी अपार्टमेंट केबाहर फायरिंग की थी दोनों ने. दोनों के नाम हैं सोनू सुभाष चंदर और अनुज थापन है. थापन ट्रक पर हेल्पर का काम करता था. जबकि सुभाष खेती-बाड़ी करता है. अनुज पर पहले से अपराध दर्ज हैं और लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है.