ऋषिकेश से एक और अधिकारी बना सेना में, सर्वेश का हुआ CDS में हुआ चयन



ऋषिकेश : तीर्थ नगरी से कई सेना में अधिकारी दिए हैंह. इसी कड़ी में सर्वेश का नाम जुड़ गया है. सर्वेश का हुआ भारतीय सेना के लिए चयन. सीडीएस में हुआ चयन. न्याय पंचायत श्यामपुर के पाण्डेय प्लॉट निवासी सर्वेश रतूड़ी पुत्र घनश्याम रतूड़ी का भारतीय सेना में सीडीएस में चयन हुआ है। जिससे परिजनों सहित क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर उनके घर पहुंचे पूर्व क्षेपंस श्यामपुर भाग दो प्रभाकर पैन्यूली, ग्राम प्रधान गढ़ी मयचक बॉबी रांगड़, सामाजिक कार्यकर्ता शिव प्रसाद रतूड़ी, आशीष बिष्ट ने सर्वेश रतूड़ी का माल्यार्पण कर अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि सर्वेश ने श्यामपुर क्षेत्र के साथ ही प्रदेश का नाम रोशन किया है। कहा कि सर्वेश की इस कामयाबी को देखकर अन्य बच्चों को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।