यूपी : सुल्तानपुर में 87 प्रतिशत पाकर रीना यादव ने किया टॉप..

नूरइंटर कॉलेज वार्षिक समारोह में मेधावी हुए सम्मानित..

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ इस्लामगंज रंकेडीह स्थित नूर इंटर कॉलेज में वार्षिक समारोह का आयोजन बड़ी धूम धाम से हुआ।विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार के रूप मे साइकिल व सम्मान पत्र दिया गया ।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों ने अपनी से प्रतिभा से देश के प्रति प्रेम प्रकट किया । बच्चों ने अपनी प्रतिभा से समारोह में शामिल लोगों का मन मोह लिया। सत्र 2022-23 हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को साइकिल व सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। रीना यादव 87% मोहम्मद अयान 85% मोहम्मद मुकीम खान 84% इरम खान 84% मुस्कान बानो 83% शिवांश सिंह 82% नंदनी मौर्य 81% रिफत फातिमा 80% मुफीद अहमद 80% अरसुमा मिर्जा 80% परिणाम रहा । इन बच्चों को अच्छे परिणाम प्राप्त करने पर बधाई दिया गया तथा मुख्य अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विशिष्ट लोगों ने उज्ज्वल भविष्य के लिए बच्चों को आशीर्वाद दिया। नूर इंटर कॉलेज वार्षिक समारोह में जिले के सम्मानित व्यक्ति को शाल भेंट कर सम्मनित किया,वार्षिक समारोह में शामिल अतिथियों ने बच्चों को उन्नति और अच्छे भविष्य की कामना करते हुए उनको पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहन किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि एडी आई ओएस जटा शंकर यादव कमलनयन पांडेय,आलम नदवी , अध्यक्ष हाजी नूर मोहम्मद, जफर अहमद जिला पंचायत सदस्य प्रबंधक जावेद अहमद,संचालक बिलाल अहमद, सिराज अहमद,अफसर हुसैन,राम शंकर मास्टर, जिला पंचायत सदस्य निसार अहमद,अन्य कई ग्राम सभा के प्रधान,रंकेडीह प्रधान राजेश मौर्य,मनियारपुर प्रधान अक़बर अली,कोटवा प्रधान इरफान खान,मीरापुर प्रधान मुखलेसीन अहमद,हाजी नसीम हाजी पट्टी,साहिल अहमद सरकंडेडीह, संतराम यादव एवं अनिल सर,आजम सर अध्यापक गढ़, अभिभावक व समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English