यूपी : शिक्षा दिलाने के लिए गोद लिए गए बच्चो में से एक बच्चे की वार्षिक फीस अंकुरण फाउंडेशन के माध्यम से की गई जमा..जानिए..
कुछ गरीब एवम जरूरतमंद बच्चो की शिक्षा का पूरा जिम्मा अंकुरण परिवार द्वारा उठाया जा रहा है : डॉ आशुतोष श्रीवास्तव



खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ अंकुरण परिवार द्वारा पढ़ाई के लिए गोद लिए गए बच्चो में से एक बच्चे की वार्षिक फीस अंकुरण फाउंडेशन के माध्यम से जमा की गई।बताते चले कुछ गरीब एवम जरूरतमंद बच्चो के पढ़ाई लिखाई का पूरा जिम्मा उन बच्चो को गोद लेके अंकुरण परिवार द्वारा उठाया जा रहा है,जिनमे से कुछ ऐसे बच्चे भी शामिल है जिनके माता /पिता का देहांत कोरोनाकाल में हो गया था,इसी क्रम में गोपाल पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे का वार्षिक शुल्क 19500 रुपये अंकुरण परिवार के माध्यम से जमा किया गया।अंकुरण परिवार उम्मीद करता है की ये बच्चे आगे चलकर निश्चित ही सफल होकर अंकुरण परिवार को भी गौरांवित करेंगे और अपने जीवन में सफल होकर अन्य किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे।