उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की बैठक में 30 जून को मुख्यमंत्री आवास घेराव का ऐलान

ऋषिकेश : उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक आवश्यक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल में आहूत की गई. बैठक में अपनी कुछ मांगों को लेकर चर्चा की गयी. 30 जून को मुख्यमंत्री आवास घेराव करने का ऐलान किया गया.
बुधवार को हुई बैठक में कहा गया, सरकार द्वारा पूर्व में घोषणा के बाद भी 10% क्षैतिज आरक्षण व चिन्हीकरण, एक समान पेंशन /पेंशन पटा, मूल निवास, भू कानून, लोकायुक्त तथा ऋषिकेश शहर को शराब मुक्त बनाना और ऋषिकेश को जिला बनाना आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई. वक्ताओं ने कहा कि 30 जून को इन सभी मांगों को लेकर देहरादून में मुख्यमंत्री आवास घेराव किया जाएगा. जिसमें समस्त उत्तराखंड प्रदेश की हर जिलों से लोग शिरकत करेंगे. उक्त बैठक में यह भी तय किया गया कि यदि राज्य सरकार फिर भी कुंभकरण नींद से नहीं जागी तो समस्त उत्तराखंड में जिलेवार कार्यक्रम किए जाएंगे. बैठक में लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की अपील की गई थी. बैठक में मुख्य रूप से वेद प्रकाश शर्मा. डी एस गुसाईं. गंभीर सिंह मेवाड़. बलवीर सिंह नेगी. राजेंद्र कोठारी. हरि सिंह नेगी. सत्य प्रकाश ज़ख्मोला बिशमबर दत्त डोभाल, बृजेश डोभाल, चंदन सिंह पवार, रोशनी खरोला, ललिता कपरूवान, मुन्नी ध्यानी, सतीश्वरी, मनोरी, शीला ध्यानी, सुशीला पोखरियाल, जाया डोभाल, उर्मिला डबराल, लक्ष्मी कंडवाल, चैता कंडवाल, रविंदर कौर, मनोरमा चमोली सहित कई लोग मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन डी एस गुसाईं ने किया.